बिर्रा में अखंड नवधा रामायण 30 से

बिर्रा। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम जी की अनुपम गाथा अखंड नवधा रामायण भक्ति का भब्य आयोजन 30 मार्च से साहू मोहल्ला बिर्रा में किया जा रहा है। यज्ञाचार्य पं दिलीप पांडेय (अर्जून महराज) जी होंगे। मानस मंडलियां आमंत्रित किया गया है। जिनमें चयनित मानस मंडलियों के बीच मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन 7 अप्रैल रविवार को रात्रि होगा। जिसका प्रथम पुरस्कार क्रमशः 11001 रूपए, 9001, 7001, 5001, 3001, 2001, 1001 रूपये सहित शील्ड प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन रंगोली प्रतियोगिता व अन्य स्पर्धा आयोजित की जाएगी। जिसमें भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजन को लेकर संरक्षक बल्दू साहू, फागूलाल साहू, विशेषर साहू, चंदराम साहू, गणेशराम केरकेट्टा, अध्यक्ष एकादशिया साहू, बजरंग साहू, उपाध्यक्ष रामप्रसाद साहू, लेखराम साहू, रमेश कुमार साहू, चित्रा श्रीवास, मनोज साहू, कपिल साहू, शिवप्रसाद साहू, खीकराम, देवप्रसाद, घनश्याम, धजाराम, तिहारू राम, गणेश, हृदयदास महंत, मिलन साहू, कूशलाल, गोपी साहू सहित समस्त मुहल्लावासी व ग्रामवासी जुटे हुए हैं। अखंड नवधा रामायण का समापन 8 अप्रैल को यज्ञ हवन पूर्णाहुति सहस्त्रधारा के साथ होगा। इसी तरह समीपस्थ ग्राम पंचायत बसंतपुर में भी आचार्य पं दिलीप पांडेय जी के व्यासत्व में अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ 29 मार्च से हो रहा है।