महिला से आखिर आबकारी विभाग, बिर्रा पुलिस को कैसा डर जो कार्यवाही करने कांप रहे हाथ

बिर्रा। गांव के बीच बस्ती में एक महिला रोज हजारों लीटर कच्ची महुआ शराब कि खुलेआम बिक्री कर रहीं हैं, महिला से आखिर आबकारी विभाग, बिर्रा पुलिस को कैसा डर है जो कार्यवाही करने हाथ कांप रहे हैं।
गौरतलब हो कि जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा में बीच-बस्ती में एक महिला दबंगाई करते हुए खुलेआम अवैध कच्ची शराब कि बिक्री कर रही है। वहीं सरपंच, पंचो द्वारा उन्हें अवैध शराब बिक्री बंद करने कई बार समझाईश दी गई, साथ ही बिर्रा पुलिस, आबकारी विभाग को इसकी सूचना कई बार दी गई लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
महिला से आखिर आबकारी विभाग, बिर्रा पुलिस को कैसा डर
किकिरदा में महिला द्वारा काफी लंबे समय से अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री कि जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर एक महिला पर कार्यवाही करने जिले के आबकारी विभाग, बिर्रा पुलिस कि टीम को किस प्रकार का डर हैं, जो महिला को खुला संरक्षण दे रही है। महिला कि दंबागाई इतनी हैं कि आबकारी विभाग, बिर्रा पुलिस कि टीम कार्यवाही करने हाथ कांप रही है।