जांजगीर-चांपा

करनौद में जन जागरूकता अभियान का आयोजन, एडिशनल एसपी हुए शामिल

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करनौद में भारती जनसेवा संघ के तत्वावधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप, विशिष्ट अतिथि रणधीर पाण्डेय, श्रीमती राजेश्वरी भुवन कुम्हार सभापति जनपद पंचायत बम्हनीडीह, शैलेन्द्र डडसेना सरपंच प्रतिनिधि, भरत लाल साहू जनपद पंचायत बम्हनीडीह शामिल हुए।

img 20250727 wa00112209329125372444613 Console Corptech

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप ने सायबर ठगी, रकम दुगुनी का झांसा देकर ठगी करने वालों से सावधान रहने कि अपील कि साथ ही आजकल सायबर ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पुलिस आफिसर बनकर विडियो काॅल के माध्यम से पैसे कि डिमांड कि जाती हैं तो इसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने में देने कि अपील कि।

वही विशिष्ट अतिथि राजेश्वरी भुवन कुम्हार ने महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण करने ग्रामीणों को पेड़ लगाने कि अपील कि।

वही बिर्रा थाना प्रभारी जयकुमार साहू ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन करने अपील कि, साथ ही राहवीर योजना कि जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर देखने को मिलता है कि एक्सीडेंट होने पर लोग पुलिस कि डर से घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाते, समय में अस्पताल नहीं पहुचने पर कई कि मौत हो जाती है, वही सरकार राहवीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना में पीड़ित कि जान बचाने वाले को 25 हजार देकर प्रोत्साहित करेगी साथ ही पुलिस उसे बयान देने बाध्य नही कर सकती।

वही कार्यक्रम का संचालन दुर्गाप्रसाद डडसेना ने किया। इस दौरान रणधीर पाण्डेय, उर्मिला भारती, डॉक्टर बरेठ, एस एन जलतारे, पंचराम तंबोली, मनीष पटेल, घन्नू डडसेना, तुलेश्वर पटेल, भोले तिवारी, मनुराज सिसोदिया, शत्रुहन पटेल सहित ग्रामीण मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker