दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में विशेष यज्ञ हवन संपन्न


बिर्रा। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर डभराखुर्द (बिर्रा) में आज नागपंचमी पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा विशेष हवन पूजन का कार्यक्रम रखा था। आचार्य पं जितेन्द्र तिवारी ने हर साल की तरह नागपंचमी पर्व मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे से काम धंधा बन्द कर हनुमान जी पूजा अर्चना कर सिंदूराभिषेक कर, विशेष रोट प्रसाद अर्पण कर यज्ञ हवन का शुभारंभ कर गांव तथा क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। प्रसाद स्वरूप रोट प्रसाद, नारियल और बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को लेकर मंदिर के पूजारी नरोत्तम वैष्णव, अंकूर वैष्णव रघुनाथ दास वैष्णव, मुख्य यजमान श्रीमती फुलमत पटेल-राजाराम पटेल, खगेश्वर वैष्णव, शत्रुघन पटेल, मनहरण पटेल, मोतीराम पटेल, रमेश पटेल, रामकृपाल पटेल, सम्मेलाल, छतराम पटेल, पन्नालाल पटेल, हेमलाल पटेल, नर्मदा पटेल, कृष्णोलाल कश्यप, महेंद्र कश्यप, सुरेश पटेल, साखीराम पटेल, गौकरण दास, रामेश्वर पटेल, रघु पटेल, हिमेश कश्यप सहित समस्त ग्रामवासी जुटे हुए थे।