
मुक्तिधाम सहित सीसी रोड का होगा निर्माण
जैजैपुर। जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाकोनी में आज विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेशी खुंटे के मुख्य आतिथ्य में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत आमाकोनी में 12 लाख रुपये की लागत से मुक्तिधाम निर्माण एवं 14 लाख रुपये की लागत से 2 नग सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेशी खुंटे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और आने वाले समय में भी आमजन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम निर्माण से ग्रामीणों को अंतिम संस्कार जैसी आवश्यक सुविधाओं में सहूलियत मिलेगी, वहीं सीसी रोड बनने से आवागमन सुगम होगा और गांव की बुनियादी संरचना मजबूत होगी।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, ओंकार प्रसाद चंद्रा सरपंच, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों में विकास कार्यों को लेकर उत्साह और संतोष का माहौल देखने को मिला।



