जांजगीर-चांपा

गणतंत्र दिवस पर पटवारी प्रदीप देवांगन का सम्मान

जांजगीर-चांपा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जांजगीर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्व कार्यों, चुनाव संबंधी कार्य (एसआईआर) तथा राज्य शासन की महत्वपूर्ण पहल रकबा समर्पण योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के करकमलों से प्रदीप देवांगन, पटवारी (जगदल्ला) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा किए गए कर्तव्यनिष्ठ, मेहनती एवं जिम्मेदार कार्यों का प्रतिफल है, जो न केवल प्रशासन बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि राजस्व और चुनाव जैसे संवेदनशील कार्यों के साथ-साथ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही है। उनके कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker