
सक्ती। जिले के अभिलाषा इंग्लिश मीडियम स्कूल हरदीडीह में 77वा ध्वजारोहण किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा भारत माता, तिरंगा झंडा का पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया तपश्चात अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चो द्वारा सांस्कृतिक डांस, गीत, कविता, भाषण से भारत देश की आन बान शान को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में ईश्वर चन्द्रा सरंपच, फागुलाल, रामकुमार चन्द्र, राम कुमार नवरंग, बंशी यादव द्वारा बच्चो को पुरस्कृत किया गया एवं स्कूल डारेक्टर नरेन्द्र साहू, प्रिंसिपल जितेन्द्र कुर्रे, सपना लहरें, कौशल्या सिंदर द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व की जानकारी दी। वहीं डारेक्टर डॉ. आर लहरें द्वारा समस्त अतिथियों, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किए।




