
सक्ती। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के सख्त निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन के मार्गदर्शन में जिले में धान के अवैध परिवहन, भंडारण के प्रभावी नियन्त्रण के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत, जिला प्रशासन ने धान की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर जिला पंचायत सक्ती में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जहां धान के अवैध परिवहन, भंडारण आदि की शिकायतें सीधे दर्ज की जा सकती हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 07757-233470 जारी किया गया है, जिस पर कोई भी जिलावासी अवैध धान परिवहन, भंडारण, कोचियों बिचौलियो की गतिविधियों या अन्य जले या राज्य से आने वाले अवैध धान की सूचना दे सकते है। जिला पंचायत में स्थापित कंट्रोल रूम मे प्राप्त सूचना और शिकायतें तत्काल संबंधित तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को भेजी जाएँगी, ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। जिला प्रशासन ने विशेष रूप से कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया है, जो कंट्रोल रूम में बैठकर कार्य करेंगे। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने स्पष्ट कहा है कि जिले मे धान का अवैध गतिविधि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसानों के हित की रक्षा के लिए सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी देने में संकोच न करें, क्योंकि यह कदम धान के उचित विपणन, किसानों के हित की रक्षा करना और अवैध गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाना और पारदर्शी खरीद प्रणाली सुनिश्चित करना है।




