
सक्ती। भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं सामाजिक न्याय के जनक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शनिवार की शाम हसौद अंबेडकर चौक में महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने बाबा साहेब के तैल-चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा (भाजपा), पंडित चौहान संपूर्णानंद मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेंद्र भार्गव, ग्राम पंचायत हसौद की सरपंच अनुसुईया कैलाश बंजारे, गुरु घासीदास आयोजन समिति हसौद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार धिरहे सहित तोहित बंजारे, बीरबल सोमानी, कीरत राम सोनवानी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के आदर्श – शिक्षा, समता, बंधुत्व और न्याय आज भी समाज को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने संविधान निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए उनके जीवन, संघर्ष और सामाजिक सुधार कार्यों को प्रेरणास्रोत बताया।




