सक्ती

वन अधिकार प्रकोष्ठ में समन्वयक और एमआईएस सहायक पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

सक्ती। आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, इन्द्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर के निर्देशानुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर एवं चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक-वन अधिकार अधिनियम) एवं एमआईएस सहायक (सहायक-वन अधिकार अधिनियम) की नियुक्ति किया जाना है। कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी रहेंगे एवं निर्धारित व नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे। इच्छुक आवेदक दिनांक 13 नवम्बर 2025 से 19 नवम्बर 2025 शाम 5:30 बजे तक कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते है। आवेदन संबंधी सभी विस्तृत जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.sakti.cg.gov.in पर उपलब्ध है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला सक्ती से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker