जांजगीर-चांपा

भक्ति, संस्कृति और उत्सव का संगम बना सिलादेही

जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत माँ सतीदाई की पावन भूमि ग्राम सिलादेही में पाँच दिवसीय श्याम कार्तिक मेला महोत्सव का शुभारंभ सतीदाई एवं कार्तिकेश्वर भगवान की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गगन जयपुरिया (उपाध्यक्ष जिला पंचायत) रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपी सिंह ठाकुर (भाजपा उपाध्यक्ष शक्ति) ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में आशीष तिवारी (मंडल अध्यक्ष), गोकुल जायसवाल (जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि), रोहित चंद्रा (पूर्व सरपंच), भुवन साहू (सरपंच गतवा), होरीलाल कलार, राजकुमार पटेल एवं सोनू जायसवाल शामिल रहे।

मुख्य अतिथि गगन जयपुरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्याम कार्तिक मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी परंपरा, संस्कृति और सामाजिक एकता का भी उत्सव है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपी सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्राम सिलादेही ने अपनी सांस्कृतिक पहचान को इस मेले के माध्यम से जीवित रखा है। यहाँ की जनता का उत्साह और भक्ति अद्भुत है, जो हर वर्ष इस आयोजन को भव्य बनाती है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों गोकुल जायसवाल एवं आशीष तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामवासियों की एकजुटता और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम का मंच संचालन गोवर्धन डड़सेना ने किया। कार्यक्रम में छबी पटेल, रामकुमार, विशाल सराफ, रामधन सारथी, मनोहर साहू, तारेश्वर जायसवाल, रामखिलावन तिवारी, हरिराम साहू, मुकेश तुरकाने, रामेश्वर साहू, फिरत साहू, एम.एल. साहू, धनेश साहू, बबला तिवारी, एकांश पटेल, रथराम कोसले, तिरथराम, मोतीलाल, उपेंद्र पंकज, रामकुमार पटेल, बालगोविंद साहू, रामकुमार कटकवार, आलेख दुबे, अशोक वैष्णव,  रामशरण, रिंकू साहू, ओमशरण, संजू साहू, भूपेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker