पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम विष्णु देव साय से रामनामियों को राम मंदिर के उद्घाटन में आमंत्रित करने की मांग।

जैजैपुर। आयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया जाना हैं। जिसमे रामनामियों को भी आमंत्रित करने की मांग किया गया हैं। जैजैपुर निवासी अभिषेक स्वर्णकार प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिख कर राम मंदिर के उद्घाटन में रामनामियों को भी आमंत्रित करने की मांग किया गया हैं। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में आयोजन समिति द्वारा देश के लगभग 4 हजार साधु संतों मठ मंदिरों पंथ से जुड़े धर्माचार्यों को आमंत्रित किया जा रहा हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस नेता अभिषेक स्वर्णकार ने छत्तीसगढ़ के प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त रामनामी समाज की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जैजैपुर तहसीलदार के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामनामी समाज के लोगों को शामिल कराने का आग्रह किया हैं।