
रायपुर। ओडिशा तट से सटे बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बने सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के असर से छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से भारी से अति भारी वर्षा का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इस स्थिति के बने रहने की संभावना जताई है। इसके बाद बारिश में कमी आने का अनुमान है। वहीं, रायपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
बंगाल की खाड़ी से सक्रिय निम्न दबाव
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बना सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र बीते दिनों दोपहर तक सक्रिय रहा। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। अगले 24 घंटों में इसके ओडिशा से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं, मानसून द्रोणिका बीकानेर, वनस्थली, दमोह, पेंड्रा रोड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। हालांकि, दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।




