स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री वेदराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

सक्ती। मालखरौदा की पावन धरती पर जन्मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री वेदराम जी की पुण्यतिथि शासकीय वेदराम महाविद्यालय में आज श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस महाविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर किया गया है, जो उनके अमूल्य योगदान और बलिदान का प्रतीक है। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. डी. जांगडे ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय श्री वेदराम जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और मध्य प्रदेश कांग्रेस शासनकाल के दौरान उनकी राजनीतिक उपलब्धियों को याद किया। उन्होंने कहा स्वर्गीय श्री वेदराम जी मालखरौदा की माटी के सच्चे सपूत थे। उन्होंने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई, बल्कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस शासन के दौरान सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी निस्वार्थ सेवा, देशभक्ति और समाज के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
प्राचार्य ने आगे कहा स्व श्री वेदराम जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्ची देशभक्ति और समाज सेवा के लिए दृढ़ संकल्प और बलिदान की भावना आवश्यक है। यह महाविद्यालय उनके नाम पर होने के कारण हमें उनकी विरासत को जीवित रखने और उनके आदर्शों को अपनाने की जिम्मेदारी देता है।
सभा में उपस्थित सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी और छात्रों ने स्वर्गीय श्री वेदराम जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान और योगदान को नमन किया। स्वर्गीय श्री वेदराम जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने साहस और नेतृत्व से देशवासियों को प्रेरित किया। मध्य प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल के दौरान उनकी नीतियों और कार्यों ने सामाजिक उत्थान और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी पुण्यतिथि पर मालखरौदा की जनता और महाविद्यालय परिवार ने उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कौशल्या मैत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। जिनमें प्राचार्य डॉ बी. डी. जांगडे, श्री सी. आर. कोसले, श्री श्रीमती यू. एन. जायसवाल, श्री वासुदेव एक्का, श्री गंगा राम जोशी, श्री राजकुमार कुर्रे, श्री रामरतन खूंटे, श्री लेखराम कोसरिया, डॉ योगेश्वर बघेल, श्रीमती मथुरा महिलाएंगे डॉ राजेश गुप्ता, श्री नरेश कुमार राठौर, श्री वासुरमन घृतलहरें, श्री मनीष बंजारे, श्री लखन भास्कर, श्रीमती राजेश्वरी खूंटे, सुश्री वेदकुमारी साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।