जांजगीर-चांपा

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक और पालक ने की संवाद

जांजगीर-चांपा। नई शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप एवं राज्य शासन के निर्णय अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह रत्ना थवाईत बीआरसी एच के बेहार के निर्देशानुसार बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक और पालकों ने 5 अगस्त को संवाद किया गया। जिसमें पालकों द्वारा छात्र-छात्राओं के बेहतर शिक्षा संबंधी प्रश्न भी उठाए गए जिसका विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया।

पालक शिक्षक बैठक शुभारंभ शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष राजू साहू व रवि कश्यप एवं उपस्थित पालको और शिक्षकों के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पितांबर प्रसाद कश्यप के द्वारा किया गया। पूर्व माध्यमिक शाला भवन में आयोजित पालक शिक्षक बैठक में 11 मुद्दे जिसमें घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पे चर्चा बस्ता विहीन शनिवार विद्यार्थियों के कक्षा रूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी जाति आय निवास प्रमाण पत्र न्योता भोज विभिन्न परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा पास्को एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार प्रसार करना पर चर्चा की गई। वहीं विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा दीक्षा एप की जादुई पिटारा डिजिटल लाइब्रेरी उल्लेखित सभी ऐप को प्ले स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड करने को कहा गया। प्रधान पाठक ने पालकों को व्यस्ततम वृहद कृषि कार्य होने के बावजूद भी बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में राजू साहू, रवि कश्यप, कन्हाई कश्यप, गुलजार खान, लक्ष्मी बाई कश्यप, रानी बाई वेद बाई, राम कुमारी शांति बाई, अनुपमा जांगड़े, व्यास नारायण, राम सागर, अनिल प्रेमलाल, राजाराम, शेख रजनी सहित पालकगण उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker