सात जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आज रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा और जशपुर इन सात जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बलरामपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।
1 जून से अब-तक 5 संभागों में हुई बारिश
रायपुर संभाग रायपुर जिले मे 570.2 मिमी, बलौदाबाजार में 548.7 मिमी, गरियाबंद में 490.9 मिमी, महासमुंद में 530.1 मिमी और धमतरी में 491.8 मिमी।
बिलासपुर संभाग बिलासपुर जिले में 668.5 मिमी, मुंगेली में 675.7 मिमी, रायगढ़ में 765.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 843.6 मिमी, कोरबा में 667.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 620.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 578.8 मिमी, सक्ती में 710.9 मिमी।
दुर्ग संभाग दुर्ग जिले में 505.0 मिमी, कबीरधाम में 470.9 मिमी, राजनांदगांव में 548.9 मिमी, बालोद में 586.9 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 783.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 447.1 मिमी।
सरगुजा संभाग सरगुजा जिले में 439.7 मिमी, सूरजपुर में 759.0 मिमी, जशपुर में 704.3 मिमी, कोरिया में 700.2 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 654.8 मिमी।
बस्तर संभाग बस्तर जिले में 720.4 मिमी, कोंडागांव में 467.9 मिमी, नारायणपुर में 590.1 मिमी, बीजापुर में 802.3 मिमी, सुकमा में 493.9 मिमी, कांकेर में 634.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 662.0 मिमी।
जुलाई में 453 मिलीमीटर बारिश
जुलाई महीने की बात करें तो अब तक 457 मिमी बारिश हो चुकी है। आखिरी 6 दिनों यानी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 157 मिमी बारिश हुई है। पिछले दस सालों में सिर्फ दो बार ही जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है।
2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था। इस लिहाज से 10 साल में दूसरी बार ही प्रदेश में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है।