क्षेत्र की खुशहाली के लिए नागपंचमी पर्व पर हुआ विशेष यज्ञ हवन

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत दक्षिणमुखी हनुमान जी की पावनधरा डभराखुर्द गांव में 29 जुलाई को श्रावण मास शुक्ल पक्ष पंचमी नागपंचमी पर्व पर हर साल की तरह इस वर्ष भी गांव व क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना हेतु हनुमान जी में विशेष यज्ञ हवन पूजन किया गया। विधिवत पूजन आचार्य पं जितेन्द्र तिवारी द्वारा कराया गया। हनुमान जी में सिंदूराभिषेक कर भोग स्वरूप नारियल, बूंदी और रोठ प्रसाद का नैवेद्य अर्पित किया गया तथा सायंकालीन समय में रामायण का पठन किया। गौरतलब है कि पूरे गांव के लोग इस दिन काम काज बंद कर हनुमान जी की पूजा-अर्चना में शामिल हुए। मंगलवार होने के कारण हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु शामिल हुए। साथ ही खीर पूड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
आयोजन को लेकर मुख्य यजमान श्रीमती साखिन पटेल-रामकृपाल पटेल, पुजारी नरोत्तम दास वैष्णव, अंकूर वैष्णव, सहयोगी रघुनाथ दास वैष्णव, शत्रुघन पटेल, शिवनाथ पटेल, लखनलाल चंद्रा, रूपनारायण, टीभू चंद्रा, सुदामा प्रसाद चंद्रा, मोतीराम पटेल, सुरेश कुमार, साखीराम पटेल, भोजराम, गंगाराम, मनहरण पटेल, रमेश कुमार पटेल, घनश्याम पटेल, रामस्नेही पटेल, कृष्णो कश्यप, रामेश्वर पटेल, घसियाराम ग्राम बैगा सहित समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।