जांजगीर-चांपा

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांगें एवं समस्याएं

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याएं, शिकायतें एवं मांगों को सुना तथा अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए।

आज जनदर्शन में तहसील चांपा के ग्राम महुदा निवासी प्रेमसिंह धनवार ने ट्राई सायकल प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनकी दिव्यांगता के कारण उन्हें आने-जाने में कठिनाई होती है और उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सारागांव तहसील के देवरी गांव से पहुंची मीनाबाई ने अपने पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार की मांग रखी। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदन अग्रेषित करते हुए तुरंत आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। तहसील अकलतरा अंतर्गत ग्राम अमरताल निवासी देवनंदन जांगड़े ने अपने पुत्र की अंकसूची में जन्मतिथि सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को सुधार कराने के निर्देश दिए। जनदर्शन में राशन कार्ड, पीएम आवास तथा अन्य विषयों से संबंधित कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker