छत्तीसगढ़

बंगाल की खाड़ी के सिस्टम से बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटे रहिए सतर्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण पूरे प्रदेश में बारिश तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 से 26 जुलाई के बीच प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। मध्य छत्तीसगढ़ पर इसका विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर भी चेतावनी दी गई है।

मानसून सिस्टम हो रहा है मजबूत

बंगाल की खाड़ी के उत्तर भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात लगभग 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। यह सिस्टम अगले 24 घंटे में और मजबूत होकर चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र में बदल सकता है।

द्रोणिकाएं बना रही हैं बारिश का माहौल

मानसून द्रोणिका (ट्रफ लाइन) श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, हरदोई, पटना, जमशेदपुर, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। वहीं, एक और द्रोणिका विदर्भ से होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम तक फैली हुई है, जो 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है।

24 से 26 जुलाई तक तेज़ बारिश का पूर्वानुमान

इस सिस्टम के असर से पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। अगले दो दिन यानी 24 से 26 जुलाई तक उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। एक-दो स्थानों पर सीमांत भारी वर्षा भी हो सकती है।

25 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। खासकर मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर देखने को मिलेगा।

बीते 24 घंटे में जोरदार बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। कुछ प्रमुख वर्षा रिकॉर्ड (सेमी में) इस प्रकार हैं – बम्हनीडीह-17, अकलतरा-14, घरघोड़ा-13, बिलासपुर-12, लोरमी-11, पेंड्रा-11, मस्तूरी-9, पिपरिया-9, सूरजपुर-8, बलौदा-8, रायगढ़-6, मनोरा-6, कुरूद-5, दुर्ग, रायपुर, पिथौरा, बालोद-4 सेमी वर्षा दर्ज किया गया है।

रायपुर शहर का पूर्वानुमान

राजधानी रायपुर में 25 जुलाई को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और कुछ बार वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रहने की संभावना है।

अगले दो दिन और रहिए सतर्क

मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेषकर खुले मैदान, पेड़ या बिजली के खंभों के आसपास खड़े होने से बचने की हिदायत दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker