जैजैपुर

विद्यालय परिसर में 200 पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ओड़ेकेरा। सक्ती जिले के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओड़ेकेरा में आज 23 जुलाई 2025 को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा की जनपद पंचायत सदस्य एवं सभापति श्रीमती सुशीला चंद्रा, सरपंच श्रीमती शिव पूरन लहरे, उपसरपंच श्री बालेश्वर चंद्रा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता श्री पुष्पेंद्र चंद्रा, विद्यालय के प्राचार्य श्री पी. एस. कश्यप, ग्राम पंचायत के पंचगण, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

img 20250723 wa00334504673526367115947 Console Corptech

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए वृक्षों की उपयोगिता, पर्यावरण में उनकी भूमिका तथा जीवन में उनके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के व्याख्याता श्री हरनारायण चंद्रा ने समस्त उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker