छत्तीसगढ़
18 जिलों में यलो अलर्ट, कल से पूरे सप्ताह सभी जिलों में बरसेगा पानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के करीब सभी हिस्सों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। दरअसल, 24 जुलाई के आस-पास उत्तर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है।
इसके असर से पूरे प्रदेश में तेज बारिश होगी। खासकर दक्षिण हिस्से यानी बस्तर संभाग में इसका असर ज्यादा रहेगा। ये ट्रेंड इस पूरे सप्ताह देखने को मिल सकता है। आज यानी मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने रायगढ़, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर सहित राज्य के 18 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली भी गिर सकती है। लिहाजा मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने को कहा है।
तापमान की बात करें तो सोमवार को सबसे अधिक टेंपरेचर 33.6 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया।