छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मूसलधार बारिश का कहर, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, बाढ़ का खतरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में 7 जुलाई को तेज से अति भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनज़र रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दाब क्षेत्र के असर से राज्यभर में व्यापक बारिश का दौर जारी रहेगा।