जैजैपुर

जैजैपुर भजन मेला को एक सप्ताह बाकी पर तैयारी अधूरा, आयोजन समिति को नही मिल रहा विभाग का सहयोग!

जैजैपुर। सक्ती जिले के जैजैपुर में होने वाले बड़े भजन मेला को लेकर आयोजन समिति जोर शोर से तैयारियों में जुटा है पर कुछ मामलों में विभाग का सहयोग आयोजन समिति को नही मिल रहा हैं। वही जैजैपुर भजन मेला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है। जिसकी तैयारी की जायजा लेने आज सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं जिले के एसपी जैजैपुर पहुंचे। जहां अव्यवस्था देख कर कलेक्टर ने व्यवस्था सुधारने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भजन मेला को अब एक

img 20240111 wa0063581350376620585848 Console Corptech

सप्ताह का ही समय बचा है पर बिजली एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों ने अभी तक मेला स्थल में बिजली पानी की कोई व्यवस्था नही किया है। जिससे आयोजन समिति एवं नगरवासियों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त हैं। बताया जा रहा है कि बिजली लगाने के बदले बिजली विभाग द्वारा 12 लाख रुपये शुल्क पटाने आयोजन समिति को बोला जा रहा है

10012332732968872040173216982 Console Corptech

जबकि इससे पहले जहां भी भजन मेला का आयोजन हुआ है वहां विभाग द्वारा निशुल्क बिजली, पानी की व्यवस्था किया जाता हैं। बिजली विभाग द्वारा जल्द ही इस समस्या का समाधान नही किया जाता है तो आयोजन समिति द्वारा मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करने की बात कही जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker