जांजगीर-चांपा

जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किया गया पंचायती राज दिवस का आयोजन

जिले के 50  ग्राम पंचायतों में किया गया अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ

जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि पंचायतीराज दिवस के अवसर पर आज जिले के 50 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीणों को एक छत के नीचे सभी प्रकार के डिजिटल सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा ग्रामीणों को नगद आहरण की सुविधा मिलने लगेगी। ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र के प्रारंभ हो जाने से ग्रामीणों को नगद लेन-देन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे सेवाओं के लिए ब्लाॅक या जिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। पंचायतीराज दिवस के अवसर पर आज जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कार्यालय बनारी में आयोजित समारोह में जिला जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

समारोह में उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने पंचायतीराज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के वर्चुअली संबोधन को भी सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में ‘मोर गांव, मोर पानी अभियान’ के तहत जल संरक्षण के कार्य में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker