सिलादेही (मौहाडीह) में मनाया गया होली मिलन समारोह

बिर्रा। सिलादेही ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मोहन कुमारी साहू (जिला पंचायत सदस्य), विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनीषा चौहान (जनपद पंचायत अध्यक्ष), श्रीमती अमृत बाई चौहान (जनपद सदस्य) सिलादेही, रहीं। सिलादेही में पहली बार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मौहाडीह के साथ-साथ, प्रत्येक मोहल्ला के गणमान्य नागरिक, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए सौहार्द्र और भाईचारे के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर गले लगाया।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान जी की अनुपस्थिति में उनके मुख्य प्रतिनिधि सम्माननीय गोकुल जायसवाल जी के उद्बोधन में कविता शायरी से सबको गदगद कर दिया। वहीं मोहन कुमारी साहू जी ने मौहाडीह के लोगों को अपने मायके की तरह प्यार और दुलार देने वाले माता पिता और भाई बहन बताये। सरपंच संतोषी राजकुमार ने अपने उद्बोधन में ग्राम पंचायत सिलादेही को मिलकर विकास कार्य करने की बात कही और कार्यक्रम में आये हुए समस्त ग्रामवासियों का हृदय से आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में पधारे अतिथि श्री घन्नू डड़सेना जी करनौद, ईश्वर शुक्ला, साकेत शुक्ला, शुभम शुक्ला जी बिर्रा, फिरत राम साहू, संजू साहू, रितेश तिवारी, रामाधार कैवर्त्य, छबि कुमार पटेल गुरुजी, उपसरपंच रामकुमार पटेल और पंचगण राकेश केवंट, शेषनाथ साहू, चीनी कहार, राजू कटकवार, मुकेश तुरकाने, संतराम पटेल, दीपक साहू, उत्तम केंवट, मनोज साहू, मोतीलाल पंकज, उपेंद्र पंकज, बसंत पाण्डेय, रामेश्वर साहू, मनोहर पटेल, रीता रामकुमार पटेल, रथराम कौशले, रामेश्वरी नीलमणि पटेल, लखन पटेल, संतोष आदित्य एवं ग्राम पंचायत सिलादेही के अनेक महिला पुरुष एवं युवक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने उपस्थित रहे।