शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए थवाईत गुरुजी

बिर्रा। जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिर्रा में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ रहे श्री मुरारी लाल थवाईत गुरुजी का आज 28/02/2025 उनके शासकीय सेवा का अंतिम दिन रहा। इस अवसर पर आज थवाईत जी सभी छात्र-छात्राओं, अपने स्टाफ के समस्त शिक्षिकाओं के साथ भरे मन से स्कूल में समय ब्यतित किया। इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयकों और अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। पू मा शाला बिर्रा के प्रधान पाठक श्री संतोष यादव जी, डी डी एस एस बिर्रा के शैक्षिक समन्वयक श्री लखन लाल कश्यप जी, सिलादेही के शैक्षिक समन्वयक श्री गुरु प्रसाद भतपरे जी ने अपने संबोधन में थवाईत जी को एक कर्तव्यनिष्ठ, कुशल वक्ता और श्रेष्ठ मार्गदर्शक बताया।

आज उनके शासकीय सेवा के अंतिम दिन के अवसर पर मिलने आये संतोष यादव प्र पा लखन कश्यप शैक्षिक समन्वयक, गुरु प्रसाद भतपरे शैक्षिक समन्वयक, मथुरा मधुकर प्र पा तालदेवरी, संतराम कश्यप प्र पा फूलवारी पारा, नोहर राम साहू, छबि कुमार पटेल के द्वारा थवाईत गुरुजी को शाल श्री फल भेंट किये। इस अवसर पर उनके स्टाफ की शिक्षिकाएं श्रीमती मीनाक्षी कश्यप, सरिता चौहान, पूजा पटेल, भारती कश्यप सफाई कर्मचारी राजेन्द्र पटेल एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।