जांजगीर-चांपा
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने/ पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर। जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने एवं पीलाने के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिनांक 04.01.2024 को विशेष अभियान चलाया गया अभियान के तहत थाना बम्हनीडीह में 01 आरोपी के विरूद्ध, थाना चाम्पा में 04 आरोपियों के विरूद्ध, थाना अकलतरा में 01 आरोपी के विरूद्ध, थाना नवागढ़ में 02 आरोपियों के विरूद्ध सार्वजनिक जगह पर शराब पीने / पीलाने का साधन उपब्ध कराने पायें जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अलग अलग अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुल सिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, निरी. मनीष परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, निरी. सत्यकाला रामटेके थाना प्रभारी नवागढ़, निरी मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह सराहनीय योगदान रहा।