सक्ती

तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर

हसौद। नवीन सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा मुख्य मार्ग की घटन जहां बलराम पांडे अपने कार CG0 4B 8138 से हसौद से अपने घर खरौद जा रहा था तभी  कैथा गांव में एक नाबालिक को मारी जोरदार टक्कर वहां से बचने के लिए गाड़ी को तेज रफ्तार मे भागने के कारण कंट्रोल नहीं कर पाया जिससे वह खेत में जा गिरा। ग्रामीण तथा हसौद पुलिस द्वारा
कार से सुरक्षित निकाला गया और उप स्वास्थ्य केंद्र 112 की मदद से भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker