02 जनवरी को हरदीडीह, आमाकोनी, रीवाडीह, नवापारा, नगझर, में किया जाएगा शिविर का आयोजन

सक्ती, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 02 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन हरदीडीह, ग्राम पंचायत भवन आमाकोनी, ग्राम पंचायत भवन रीवांडीह, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नवापारा, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नगझर, सामुदायिक भवन बीच बस्ती जुड़गा, नवधा चौक जोंगरा, हाई स्कूल मसनियाकला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन फरसवानी और शासकीय प्राथमिक शाला भवन खैराकला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसके अंतर्गत जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत भवन हरदीडीह में सुबह 9 बजे से, ग्राम पंचायत भवन आमाकोनी में दोपहर 01 बजे से और ग्राम पंचायत भवन रीवांडीह में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मालखरौदा के शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नवापारा में सुबह 10 बजे से एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नगझर में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत सक्ती के सामुदायिक भवन बीच बस्ती जुड़गा में सुबह 9 बजे से, नवधा चौक जोंगरा में दोपहर 01 बजे से और हाई स्कूल मसनियाकला में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन फरसवानी में सुबह 10 बजे से एवं शासकीय प्राथमिक शाला भवन खैराकला में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर ने शिविर में शामिल होने वाले ग्रामों में जमीनी स्तर पर मुनादी कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले में सफल और सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज बनाए गए हैं।