जांजगीर-चांपा
खेत में मिली युवक की लाश

बिर्रा। बिर्रा थाना अंतर्गत डभराखुर्द गांव के शोभित चंद्रा पिता लखनलाल चंद्रा का लाश देवरहा गांव के खेत में मिलने से सनसनी फैला हुआ है। सुबह समय का घटना। घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। बिर्रा पुलिस जांच में जुटी हुई है।