डभराखुर्द में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व रामायण का आयोजन

शिवा सेवा नवयुवक समीति डभराखुर्द का आयोजन
बिर्रा। दक्षिणमुखी हनुमान जी की पावनधरा ग्राम पंचायत सोनादह के आश्रित ग्राम खभराखुर्द में शिवा सेवा समीति द्वारा नवनिर्मित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा और रुद्राभिषेक किया गया।

आचार्य पं जितेन्द्र तिवारी ने विधिवत पूजन संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि सावन के पवित्र महिने में शिवजी पर जलाभिषेक करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है।

इस अवसर पर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि माया को चाहने वाला बिखर जाता है और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है। मैं महादेव से मेरे सभी विधानसभा क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करता हूं। उन्होंने ने ग्रामवासियों के मांग पर नवनिर्मित शिव मंदिर स्थल पर छतदार सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। खीर पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती रामकली रमेश कुमार पटेल, मणीलाल कश्यप, एकादशिया साहू, शत्रुघन पटेल, मनहरण पटेल, छतराम पटेल, टीकाराम पटेल, सुदामा प्रसाद चंद्रा, लखनलाल चंद्रा, मोतीराम पटेल, सम्मेलाल, कृष्णा साहू, हेमलाल, उमेंद्र, टंकेश्वर पटेल, महेश्वर, रवि पटेल, रामकृपाल पटेल, रूपनारायण चंद्रा, भोजराम चंद्रा, पन्नालाल पटेल, दिगंबर पटेल, रूपेश कुमार, संजय तिवारी, रामपाल पटेल, विजयदास सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुए। प्राण प्रतिष्ठा पश्चात रामायण का आयोजन किया गया।