छत्तीसगढ़

सावन से पहले आषाढ़ का मास्टर स्ट्रोक, झमाझम वर्षा

आज भी वर्षा का अनुमानप्रदेश में 18 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने, वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। 20 जुलाई से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अच्छी वर्षा होने की संभावना है। बिलासपुर में भी यही स्थिति बनी रहेगी।

बिलासपुर में झमाझम बारिश, थोड़ी राहत

तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक

वर्षा के क्रम में अब निरंतर होगी वृद्धि

बिलासपुर। बुधवार की शाम को न्यायधानी में मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बरसात शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने लोगों को राहत का अहसास कराया। हालांकि उमस अभी भी बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में वर्षा की गतिविधियों में निरंतर वृद्धि की संभावना है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 20 जुलाई के बाद से तबाड़तोड बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को आषाढ़ का वास्तविक असर दिखेगा।

मौसम की भविष्यवाणी

मौसम की भविष्यवाणी तिथि विवरण 18 जुलाई वर्षा के क्रम में वृद्धि होगी। 19 जुलाई: शाम के वक्त तेज वर्षा संभावित। 20 जुलाई: भारी बारिश की संभावना। 21 जुलाई: मध्यम से भारी बारिश। 22 जुलाई: सावन मास का प्रारंभ, जोरदार वर्षा।

सुरक्षा और सावधानियां

सुरक्षा और सावधानियां भारी बारिश के दौरान सुरक्षा और सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। जलजमाव और ट्रैफिक की समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तैयारी करनी चाहिए। साथ ही, आम जनता को भी अपने घरों के आसपास सफाई और जल निकासी की व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए।

प्रमुख शहरों का तापमान

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम बिलासपुर 34.2 27.0 पेंड्रारोड 33.0 24.0 अंबिकापुर 32.9 25.6 माना 32.6 26.9 जगदलपुर 29.2 24.0 जुलाई में अब तक वर्षा तिथि वर्षा (मिलीमीटर) 01 जुलाई 15.5 02 जुलाई 1.5 03 जुलाई 21 11 जुलाई 1.5 12 जुलाई 38.5 13 जुलाई 47 14 जुलाई 7 15 जुलाई 10.5 16 जुलाई

मध्य बंगाल की खाड़ी में द्रोणिका मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, नरसिंहपुर, राजनांदगांव, कलिंगपट्टनम और उसके बाद पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक, 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक विंड शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker