जांजगीर-चांपा

हर व्यक्ति को एक नहीं अनेक पौधे लगाने होंगे- गगन जयपुरिया

बिर्रा -एक पेड़ मां के नाम के तहत् बस स्टैंड चौक बिर्रा में जिला पंचायत जांजगीर चांपा वन विभाग के सभापति गगन जयपुरिया के द्वारा रविवार को सुबह 9 बजे से निःशुल्क आयुर्वेद, फलदार व छायादार पौधे का वितरण किया गया । जिला पंचायत जांजगीर चांपा के सभापति गगन जयपुरिया जी ने एक पेड़ मां के नाम के तहत् प्रधानमंत्री जी के पर्यावरण संरक्षण हेतु यह वृहद आयोजन किया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए यह पौधा वितरण कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक पौधे का रोपण करने से काम नहीं चलेगा बल्कि हर व्यक्ति को अनेकों पौधे का रोपण कर एक पुष्ट वृक्ष खड़ा करना होगा तभी

img 20240714 wa00378499289357569326941 Console Corptech

भावी पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी अपने जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बिर्रा बस स्टैंड चौक पर वृहद पौधे का नि शुल्क विवरण किया गया था और आज भी एक पेड़ मां के नाम के तहत् विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण किया गया। पौधा वितरण में सुबह से ही लोगों की सहभागिता व भीड़ बढ़ने लगी थी। उन्होंने बताया कि बिर्रा मे आज 14/7/24 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहें एकपेड़माँकेनाम कार्यक्रम के अंतर्गत फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ I जिसमें विभिन्न प्रजातियों के लगभग 1000 से भी अधिक पौधे जैसे कि आम, अमरूद कटहल, सीताफल, जामुन, आँवला, मुनगा आदि का वितरण किया गया I
लोगों ने बहुत उत्साह के साथ पौधा प्राप्त किया I और अपने आँगन/खेत में लगाकर उसके देखभाल का प्रण लिया।इस अवसर पर सुब्बू बाबा, सोनू जायसवाल, जितेन्द्र तिवारी,छोटू बाबा, एकांश पटेल, पंचराम कश्यप, अवधेश कश्यप, लोकपाल देवांगन, राजू देवांगन, हेमंत देवांगन, संतोष कश्यप, संजय पटेल, अनूप कुमार साहू, शेखर, प्रकाश,सुरेश कर्ष, जीवनलाल साहू,संजू साहू सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker