जांजगीर-चांपा

शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोरसी में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

img 20240626 1714217395987748162107843 Console Corptech

बिर्रा। राज्य शासन की महती योजना शाला प्रवेशोत्सव 2024-25 के क्रियान्वयन को लेकर शा प्रा शाला बोरसी में शाला प्रबंधन विकास समिति, एक्टिव महिला कम्यूनिटी, जनप्रतिनिधियों, स्व सहायता समूह के सदस्यों, सभी शिक्षक शिक्षिका, सफाई कर्मचारी, अभिभावक गण एवं स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया एवं न्यौता भोजन खिलाया गया।

इस अवसर पर आदरणीय धनीराम चंदेल गुरुजी एवं सभी सदस्यों के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात प्रधान पाठक श्री छबि कुमार पटेल के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाया गया और शाला प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य सेवा निवृत्त शिक्षक आदरणीय धनीराम चंदेल जी के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्रा एवं अन्य सदस्यों के द्वारा बच्चों को निशुल्क गणवेश एवं पुस्तक भेंट किया गया एवं न्यौता भोजन के तहत खीर पूरी सब्जी खिलाया गया।

आज के गरिमामयी कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्रा, धनीराम चंदेल, जगदीश टंडन, एक्टिव महिला कम्यूनिटी के सदस्य श्रीमती रमशीला चंद्रा, सहोद्रा चंद्रा, सरोजा रात्रे, तीजबाई रात्रे, रमौतीन बाई टंडन मध्याह्न भोजन संचालित स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्री मती श्याम बाई चंद्रा, समूह के सदस्य तीजबाई, रतन बाई, सतरुपा, प्रेम बाई, भोज बाई, शांति बाई, सावित्री बाई, फिर बाई स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker