बलौदा

महावीर कोल वासरी से डीजल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुये 30 लीटर डीजल किमती 2910 रू किया गया बरामद

आरोपी के विरूध्द धारा 379,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

बलौदा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजकुमार मिश्रा प्रबंधक महावीर कोल वासरी भिलाई थाना बलौदा, दिनांक 11.06.2024 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.06.2024 को सुबह करीबन 03ः00 बजे लोडर आपरेटर बद्रिकेशवर साहू द्वारा अपने अन्य साथी से मिलकर डीजल की चोरी कर रहा है उसी समय महावीर कोलवासरी के सुरक्षाकर्मी द्वारा डीजल से भरा हुआ डिब्बा के साथ रंगे हाथ पकडा गया है की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अप0क्र0 223/24 धारा 379,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी बद्रिकेश्वर साहू निवासी खुरसुला थाना बिलाईगढ जिला बिलाईगढ सारंगढ से पुछताछ किया गया जो अपने मेमोरेण्डम कथन में अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर महावीर कोलवासी के लोडर वाहन से डीजल को जरिकेन में भरकर चोरी करना स्वीकार किये जिसके कब्जे कब्जे से 30 लीटर डीजल को समक्ष गवाहों के बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 12.06.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही मे प्र0आर0 सुदर्षन वारे एवं थाना स्टाफ बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker