बलौदा

हमर पुलिस हमर संग अभियान के तहत जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वालों के विरूद्व जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही

अभियान के तहत् थाना बलौदा क्षेत्र में बावन परी का दाव लगाते 07 जुआडीयान चढे पुलिस के हत्थे थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती तास, बोरा फटटी, नगदी 62,550 / रूपया, 04 नग मोबाईल किमती 40,000/रू एवं 05 नग मोटर सायकल किमती 1,95,000/ रूपया को जुमला किमती 2,97,550/रू बरामद

आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

img 20240610 1848471904166153291411407 Console Corptech

बलौदा। श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन जिले में हमर पुलिस हमर संग के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले में जुआ/सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09-06-24 को रात्रि में जरिये मुखबीर सूचना मिला कि बलौदा क्षेत्र के मीना बाजार रोड आम जगह में कुछ लोग रूपयें पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना में थाना बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (01) अनिमेश सिंह पिता वीर सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी बाजारपारा बलौदा (02) नंद कुमार हरवंश पिता तुकाराम हरवंश उम्र 40 वर्ष निवासी बाजार पारा बलौदा (03) गजालाल रत्नाकर पिता भागवत प्रसाद रत्नाकर उम्र 40 वर्ष निवासी साजापाली अकलतरा (04) रवि रात्रे पिता सुखसागर रात्रे उम्र 30 वर्ष निवासी रामनगर बलौदा (05) गणेश रात्रे पिता ननकी उम्र 40 वर्ष अकलतरा रोड बलौदा (06) संतराम पाटले पिता चंदन पाटले उम्र 43 वर्ष निवासी करहीडीह, बलौदा (07) गुलाब रात्रे पिता देवप्रसाद रात्रे उम्र 38 वर्ष निवासी अकलतरा रोड बलौदा जिला जांजगीर चांपा को काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडा गया जिनके कब्जे से जुमला 62550 / रूपया नगदी, 52 पत्ती तास, बोरा फटटी, 04 नग मोबाईल किमती 40,000/ रू एवं 05 नग मोटर सायकल किमती 1,95,000/ रूपया को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत विधिवत् कार्यावाही किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्र.आर. मुकेश यादव, गजाधर पाटनवार, आर श्याम राठौर, हेमंत साहू, जयराम बिंझवार, उमेश यादव, डोल कुमार, लोक सिंह कवंर, युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker