जैजैपुर

23 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करते 03 आरोपी गिरफ्तार

img 20240521 1958371909666537844527843 Console Corptech

थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही आबकारी की 03 अलग अलग प्रकरणों 03 आरोपी गिरफ्तार

जैजैपुर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवम तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनाक 20.05.2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम नंदेली, गुचकुलिया में अवैध शराब रेड कार्यवाही किया गया। शराब की 03 अलग अलग कार्यवाही (1) ग्राम नंदेली में लाला पलांगे पिता लखन पलांगें उम्र 30 साल सकिन नंदेली (2) ग्राम गुचकुलियां में आरोपी 01—उत्तरा कुमार उरांव पिता संत लाल उम्र 33 साल, (03)— जगदीश प्रसाद उरांव पिता झाडूराम उम्र 34 साल सकिन गुचकुलियाँ, थाना जैजैपुर के द्वारा क्रमशः अपने घर के सामने में अवैध कच्ची महुआ शराब क्रमश: 08, 07, 08 लीटर कुल 23 लीटर हाथ भट्ठी की बनी हुई कच्ची महुआ शराब कीमती 2300/– रूपये को बिक्री करते गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी को दिनांक 20.05.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में स.उप.नि. मिश्रा, प्र. आर. लक्ष्मीनारायण कंवर, प्र. आर. शंकर सिंह राज, आर. गोविंद पटेल, त्रिलोक ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker