कल नवागढ़ में जुटेंगे विप्रजन होगा सुंदरकांड का सामूहिक पाठ


बिर्रा। भगवान परशुराम ब्राह्मण विकास समिति जिला जांजगीर चाम्पा की पूर्व बैठक सूचना के अनुसार आज एस डी महाविद्यालय नवागढ़ में भगवान परशुराम ब्राह्मण विकास समिति जांजगीर चांपा द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया था कि दिनांक 10/5/2024 अक्षय तृतीया को जांजगीर में भगवान परशुराम प्रकट्योत्सव में शामिल हुए। वहीं कल दिनांक 14/5/2024 मंगलवार को भगवान परशुराम प्रकट्योत्सव एस डी महाविद्यालय नवागढ़ में सुबह 9:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का समूहिक पाठ एवं सामूहिक भोजन के साथ मनाया जाएगा। साथ ही जिला प्रबन्ध कार्यकारिणी का निर्वाचन 01 जून 2024 को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया था जिस पर चर्चा होगी। इसमें जिले के आजीवन सदस्य सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। पूर्व की भांति जून के तीसरे रविवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह करने का निर्णय लिया गया है इस पर भी तैयारी हेतु जिम्मेदारी दी जाएगी। आज आयोजित कार्यक्रम में विशालनाथ तिवारी, मनोज तिवारी, तोषण तिवारी, डॉ कमलेश पांडेय, धन्य कुमार पाण्डेय, विजय दुबे, उमाशंकर तिवारी, शैलेष कुमार दुबे, डॉ उमेश दुबे, धनेश मिश्रा, रामनिवास पांडेय, सीएल पांडेय, लक्ष्मीनारायण मिश्रा, दिलीप पांडेय, रामनिवास पांडेय, दीवाकर गौरहा परिवार सहित तथा जांजगीर से सर्व श्री मनोज पांडेय, दीना नाथ उपाध्याय, महेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, आलोक शुक्ला, अविनाश शर्मा, शिव तिवारी, मनीष शुक्ला विशेष रूप से शामिल होंगे। उक्ताशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने दी।