जांजगीर-चांपा
ईवीएम में समस्या आने पर ग्रामीण परेशान

बिर्रा। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का क्र. एवं नाम 03 जांजगीर चांपा (अ.जा.) मतदान केंद्र का क्रमांक एवं नाम – 46 शा. पूर्व. मा. शाला सोनादह (विकासखण्ड बम्हनीडीह) में ईवीएम मशीन में समस्या आ जाने से ग्रामीण लोग परेशान हो रहे है। लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने वोट डलने सुबह 7 बजे से उत्साह के साथ लाइन में खड़े होकर देख रहे थे की कब ईवीएम मशीन को चालू किया जाए और मतदाता मत देकर अपने घर जाए। पर समस्या के कारण और गर्मी को देखते ग्रामीणों की भीड़ लग रही है। सुबह 7 बजे से शुरू होने वाला मतदान 7:30 हो गया अभी तक ठीक नही हो पाया है। मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रहा है।