12 वर्षीय रूपेंद्र की सड़क हादसे में हुई मौत, गांव में पसरा मातम

हसौद/ सक्ती जिले के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत मालखरौदा के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत अमलीडीह और भेड़ी कोना के बीच में बने बोराई नदी पुल के ऊपर भीषण सड़क हादसा हुआ है वेन में लालमाटी निवासी सुरेश खूंटे अपने 12 वर्षीय पुत्र के साथ डभरा से वापस घर आ रहे थे तभी भेडिकोना पुल के पास पीछे से आ रही कैप्सूल वाहन ने वेन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे लालमाटी निवासी 12 वर्षीय रूपेंद्र खुटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही पिता सुरेश कुमार को बिलासपुर रिफर किया गया है आपको बता दे कि रायगढ़ तरफ से आ रही कैप्सूल वाहन ने मारुति वैन को ठोकर मार दी हादसे में कैप्सूल वाहन भी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई जिससे कैप्सूल वाहन नदी में पूरी तरह से डूब गई थी पुल के ऊपर सव को रखकर ग्रामीणों ने 10 घंटे तक चक्का जाम कर दिया चक्काजाम के कारण पुल के दोनों तरफ 10 किमी तक लंबा जाम लग गया घटना करीब रात्रि 2- 3 बजे की बताई जा रही है ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बीच रोड को 10 घंटे तक जाम रखा उसके बाद प्रशासन के समझाई पर चक्काजाम समाप्त हुआ। 12 वर्षीय रूपेंद्र की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गई।