छत्तीसगढ़
बेमेतरा तंबोली परिवार में वार्षिक श्राद्ध निमित्त संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा कल से


बिर्रा। नवागढ़ जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़) में तंबोली परिवार द्वारा स्व नागेश्वर तंबोली जी के वार्षिक श्राद्ध निमित्त संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कल 20 अप्रेल को कलशयात्रा शोभायात्रा के साथ हो रहा है। कथावाचक पं अनिलकृष्ण ज्योतिषाचार्य श्रीधाम वृंदावन होंगे। परायणकर्ता पं अभिषेक शर्मा जी होंगे। कथा का समय दोपहर दो बजे से हरि कृपा तक।