जांजगीर-चांपा

आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले 02 आरोपी को अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार

आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले 02 आरोपी को अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार, जिसमे से एक आरोपी को खैरागढ़ से किया गया गिरफ्तार थाना जांजगीर/सायबर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 03 नग मोबाइल एवं नकदी रकम ₹20,000/₹ बरामद किया गया

आरोपी – (01) पंकज राठौर उम्र 22 साकिन वार्ड नंबर 22 जांजगीर थाना जांजगीर
(02) अभिनव मित्तल उम्र 29 वर्ष निवासी नेताजी चौक के पास जांजगीर हाल खैरागढ़ (खैरागढ़ छुईखदान गंडई)

आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 ,7 छग जुआ अधिनियम 2022 एवं 120 बी भादवी के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।

जांजगीर-चांपा। श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में जुआ, सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे सायबर टीम जांजगीर एवम थाना जांजगीर पुलिस को दिनांक 06.04.24 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि भीमापार शनि मंदिर के पास जांजगीर निवासी पंकज राठौर अपने मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर पंकज राठौर को पकड़े जिसके कब्जे से 01 नग मोबाइल जिसमे आईपीएल मैच का रकम लेन देन लिखा एवं नगदी रकम ₹1000/ बरामद किया गया। तथा उसने बताया की उसका दोस्त अभिनव मित्तल ने उसे सट्टा खिलाने वाला लिंक भेजा है और वो भी सट्टा खिलाता है बताया जिस पर आरोपी अभिनव मित्तल को खैरागढ़ में घेराबंदी कर पकड़े जिसके पास से भी 02 नाग मोबाइल में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने व रकम लेन देन लिखा हुआ है एवं 19000/ रू को जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कमांक 349/ 24 धारा 6,7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी पंकज राठौर एवं अभिनव मित्तल के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.04.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी, उप. निरीक्षक भवानी सिंह चौहान थाना जांजगीर एवम सायबर सेल से ASI राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker