जांजगीर-चांपा
जिनियस पब्लिक इंग्लिश मिडियम स्कूल बिर्रा से छात्र नवीन कश्यप का नवोदय विद्यालय में चयन

बिर्रा। बिर्रा में संचालित जिनियस पब्लिक इंग्लिश मिडियम स्कूल के छात्र नवीन कश्यप पिता संतोष कश्यप (शिक्षक) माता श्रीमती मंजू कश्यप का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यालय के संचालक एल आर साहू, प्राचार्य उमेश कश्यप, शिक्षक विजय कुमार साहू, रमाशंकर, संजय कुम्हार, अमरीश, शिक्षिका श्रीमति रामप्यारी कश्यप, शकुंतला कश्यप, आरती, श्रीमती उत्तरा कुमारी साहू, श्रीमती – भारती साहू, प्रगति कश्यप, दिव्या कश्यप ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।