बाबा गुरुघासीदास जयंती पर स्पर्धा के विजेताओं को मिला पुरस्कार

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनादह में सतनामी समाज के द्वारा संत शिरोमणी बाबा गुरुघासीदास जयंती मनाई गई। जयंती में पंथी नृत्य एवं मंगल भजन पार्टी का स्पर्धा हुआ। समिति के द्वारा पंथी नृत्य एवं मंगल भजन के पार्टी को चयनित कर उन्हें पुरस्कार दिया गया।

जिसमे पंथी नृत्य में प्रथम – जय सतनाम पंथी पार्टी (झरप) को 10001₹, द्वितीय – माटी मोर मितान पंथी पार्टी (नगरीडीह) को 7001₹, तृतीय – संगवारी पंथी पार्टी (मुक्ता) को 5001₹, चतुर्थ – पंथी नित्य (गुरुकला) को 3001₹, पंचम – उजाला पंथी पार्टी (नंदेली) को 2101₹ साथ ही मंगल भजन में प्रथम – लता आनंद (भठली) को 3001₹, द्वितीय – डॉ.एम.के. बंजारे (दुम्हानी) को 2001₹, तृतीय – लोक कला मंच (संध्या) को 1001₹, चतुर्थ – राम बाई खुंटे (धमनी) को 1001₹ कलाकारों को पुरस्कार दिया गया। जिसमे देव प्रसाद बघेल, गोविंद खुंटे, गोपाल प्रसाद कुर्रे, धनीराम खुंटे, बिरिछ राम बघेल, दीपक टंडन, हरीश रात्रे, रामकिशन कुर्रे, आनंद कुर्रे, हेमंत खुंटे, राजेश कुर्रे, विजय बघेल, घसिया बंजारे, विक्रम खुंटे, शोष कुमार खुंटे (उपसरपंच) और बबलू खुंटे, योगेश्वर प्रसाद खुंटे, कमल खुंटे (पत्रकार), आदित्य खुंटे, सतीष कुमार खुंटे (Isaac DJ Musical), राजू खुंटे, सूर्या कुर्रे, खगेश बघेल, रोशन कुर्रे, डिगेश्वर खुंटे, आयुष टंडन, रामविलास कुर्रे, रमेश सितारे, दिनेश सितारे, राजेश खुंटे, बाबू लाल कुर्रे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।