छत्तीसगढ़
उत्तर छत्तीसगढ़ में 5 दिन आंधी-तूफान का अलर्ट, कल से प्रदेशभर में बरसात

रायपुर। मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। कल यानी 6 अगस्त से प्रदेश भर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं आज सुकमा, बस्तर, बीजापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, रायपुर सहित 17 जिलों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट है।
प्रदेश में पिछले 48 घंटों में दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के कुछ स्थानों हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में कई जगहों पर मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं बलरामपुर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है।