जांजगीर-चांपा

10वीं व 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

img 20240528 wa01122335128926058015774 Console Corptech

शिक्षक सदन के लिए बीईओ एमडी दीवान ने 15 हजार रु, का सेवानिवृत्त व्याख्याता मनीराम यादव ने 3 हजार रु, सहयोग प्रदान किया।

कैरियर मार्गदर्शन के साथ क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बम्हनीडीह। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक शाखा बम्हनीडीह द्वारा “युवा – संकल्प से विकल्प कार्यक्रम” के तहत सत्र 2014 से प्रारंभ किए गए कार्यक्रम के 10 वें वर्ष में शिक्षक सदन बम्हनीडीह में दिनांक 27/05/2024 दिन सोमवार को 12 बजे से कैरियर मार्गदर्शन, क्विज प्रतियोगिता एवं विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बम्हनीडीह ब्लाक के सभी शासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

img 20240528 wa01115867547783248683057 Console Corptech

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुबेर सिंह उरैति सीईओ जनपद पंचायत बम्हनीडीह, अध्यक्षता एम डी दीवान बीईओ बम्हनीडीह, विशिष्ट अतिथि हीरेन्द्र बेहार बीआरसी बम्हनीडीह मंचस्थ थे तथा सुश्री सुमन जायसवाल पीएससी सलेक्टेड डी एस पी, आजम्बर सिंह बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह, विजय पाण्डेय सीएमओ नगर पालिका सारागांव, जितेंद्र पाण्डेय संचालक
ओरिजिन कोचिंग जांजगीर ने विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया कार्यक्रम स्थल पर ही सामान्य ज्ञान सम्बन्धी तात्कालिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रेमसागर कश्यप व्याख्याता द्वारा लिखित उपन्यास का विमोचन किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षक मनीराम यादव का अतिथियों ने शाल व गीता भेंटकर सम्मान किया। नवोदय विद्यालय परीक्षा का तैयारी कराने वाले दुष्यंत कश्यप व कमलेश गुप्ता का डायरी भेंटकर सम्मान किया गया।

विद्यार्थियों ने विचार रखते हुए अपना अनुभव साझा किया।

जनपद सीईओ कुबेर सिंह उरैति ने अपने उद्बोधन में कहा है कि छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए जरूरी है कि उन्हें बेहतर विकल्पों की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि सभी बच्चें प्रतिभाशाली होते हैं। जरूरत इस बात कि रहती है कि उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें उस दिशा में सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।

बीईओ एम डी दीवान ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्कूल और महाविद्यालय की शिक्षा को ग्रहण तो करते हैं लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता कि आगे चलकर उन्हें क्या बनाना है। इसके लिए आवश्यक है कि पहले सभी छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना होता है इसकी जानकारी होनी चाहिए।

ओरिजिन कोचिंग जांजगीर के संचालक जितेंद्र पांडेय ने कहा कि सकारात्मक एवं अच्छी सोच के साथ परिश्रम करने पर सफलता की मंजिल तक पहुंचने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। नकारात्मक बातों को ध्यान दिए बिना जो आगे बढ़ता है वही लक्ष्य को प्राप्त करता है।

डीएसपी पद पर चयनित सुश्री सुमन जायसवाल ने कहा कि गांव व समाज की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में इस तरह के मंच किसी भी विद्यार्थी के जीवन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता हैं।10 वीं के बाद 11 वीं में अपने पसंद का विषय चयन करें क्योंकि यह नींव होती है यही से अपने भविष्य की ओर आगे बढ़ सकते है।
12 वीं के बाद अगला पांच वर्ष फॉउंडेशन है उन्होंने पीएससी परीक्षा तैयारी के सम्बंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।

सीएमओ विजय पांडेय ने कहा कि सफलता का फाउंडेशन आप लोग बना चुके है अब आप लोगो को सतत परिश्रम व निरंतरता से सफलता का मीनार बनाना है।

डॉ आजम्बर सिंह ने विद्यार्थियों को मेडिकल, नर्सिंग क्षेत्र में जाने के लिए जरूरी टिप्स दिया, उन्होंने कहा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य का पहले निर्धारण करना चाहिए फिर मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए।

सेवानिवृत्त व्याख्याता मनीराम यादव ने कहा की प्रतिभा के बल पर ही लोग ऊंचाई पर पहुंचते हैं।

टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि 2014 से जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम को लगातार पिछले 10 वर्षों से टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है।

स्वागत भाषण देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर ने कहा कि शिक्षक सदन का उपयोग संगठनात्मक गतिविधियों के साथ रचनात्मक कार्यो के लिए किया जा रहा है।

कार्यक्रम में 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थी रमा देवांगन, दिनेश कुमार कुम्हार, स्नेहा कश्यप रिया विश्वकर्मा, सुष्मिता रात्रे, अनिल कुमार, दामिनी कर्ष, याशना मनहर, पूजा खुटे, पालेश्वरी धीवर, गिरजा दीवान, तारा पटेल, सिमरन, मनोज कुमार, युवराज कुमार यादव, शिवम दास महंत, सुभद्रा, सुमित सिंह कवंर, किरन, श्वेता, धिरज कुमार, गौरी तिवारी, मुस्कान दीवाकर, श्वेता पाटले, हेमलता, प्रितमा झलरिया, लक्की पटेल नागेश्वर बरेठ, खगेश्वर, ज्योति कर्ष, रिया देवांगन, दिप्ती सूर्यवंशी, इशिता, दुरपती यादव, हिना कुमारी देवांगन, सिध्दार्थ चौहान, जानकी कुमारी कलेश्वर नाथ राठौर, चांदनी साहू, रागनी बघेल, रिया भावे, सुमन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षक सदन के लिए बीईओ एमडी दीवान ने 15 हजार रु, का सहयोग प्रदान किया।

सेवानिवृत्त व्याख्याता मनीराम यादव ने 3 हजार रु, का सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर ने किया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, माखन राठौर, गोपाल जायसवाल, रामकृपाल डड़सेना, विकेश केशरवानी, नवधा चंद्रा, कुमार सिंह राज, मोहन यादव, रोबिन दास महंत विनोद राठौर, उत्त्तम साहू, रवि कुम्भकार, जगेंद्र वस्त्रकार, खीरेन्द्र यादव, रमेश मेहरा, विश्वनाथ कश्यप, कमलेश गुप्ता, ईश्वर जायसवाल, प्रेमसागर कश्यप, चरण सिंह खैरवार, रामकुमार सोनी, शिव कुमार पटेल, शिबू सिंह, सनत सिदार, गोपाल सूर्यवंशी, पीतांबर साहू, रामलाल निराला, महेंद्र डडसेना, बाबू लाल कश्यप, पंच राम कश्यप, महेश खरवार, जयंत सूर्यवंशी, देव कुमार चंद्रा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker